दिवाली में सफाई के दौरान इन चीजों को घर से करें बाहर…

दिवाली का पावन पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

दिवाली का पावन पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। दिवाली से पहले घर की साफ- सफाई की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों का होना अशुभ होता है। जानिए

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

टूटे बर्तन
अगर आपके घर में कोई ऐसा बर्तन या फिर कप,प्लेट,कटोरी कोई भी ऐसा सामाना है जो थोड़ा सा भी टूट गया है या फिर चटक गया है तो उसे तुंरत इस दिवाली की सफाई के दौरान आप बाहर कर दें।

टूटा हुए कांच
वैसे तो लोग कांच को अक्सर टूटते ही बाहर कर देते हैं, लेकिन कई बार टूटा हुआ शीशा हमारे घरों में रह जाता है। ऐसे में इश बार आप सफाई के दौरान उसे पूरी तरह से बाहर कर दें।

खंडित मूर्तियां
अगर आपके पूजा घर में ऐसी कोई भी मूर्ति है तो आप तुरंत उसे बाहर कर दें, दिवाली क्या आप को मंदिर में या फिर पूरे घर में टूटी हुई मूर्ति कभी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आप अपने घर खुद की दुर्भाग्य को प्रवेश करा रहे हैं।

इलेक्ट्रानिक समान
आज के दौर में हर घर में इलेक्ट्रानिक समान आसानी से मिल जाएगा, लेकिन कई बार हम इलेक्ट्रानिक समान खराब होने के बाद भी उसे घर में रखें रहते हैं। ऐसे में इस बार दिवाली पर उसे घर से बाहर कर दें औऱ अगर वो बन सकता है तो उसे बनाव लें। बता दें कि खराब इलेक्ट्रानिक से कुंडली में वास्तु और शनि दोष लगता है, इसलिए हो सके तो उसे खुद से दूर ही कर दें।

ये भी पढ़ें – लखनऊ – योगी सरकार की पहल, आंगनबाड़ी लाभार्थियों को मिलेगा दूध पाउडर व घी

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button