मेकअप रिमूव करने में भूलकर भी ना करें इसका इस्तेमाल, चेहरा हो जाएगा बर्बाद

अपने चेहरे की कमियों को छिपाने के लिए ज्यादातर लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। जिससे वह आकर्षक और खूबसूरत दिखें, लेकिन हर चीज में कुछ अच्छाईयां होती हैं तो कुछ बुराईयां भी होती हैं

अपने चेहरे की कमियों को छिपाने के लिए ज्यादातर लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। जिससे वह आकर्षक और खूबसूरत दिखें, लेकिन हर चीज में कुछ अच्छाईयां होती हैं तो कुछ बुराईयां भी होती हैं। लेकिन रात में सोने से पहले मेकअप रिमूव करना भी बेहद जरूरी है। मेकअप रिमूव करने के लिए आप अक्सर केमिकल भरे कॉस्मेटिकिस का इस्तेमाल करती हैं । लेकिन हाल ही में एक रिसर्च के बाद विशेषज्ञों ने वाइप्स को न इस्तेमाल करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, पानी से चेहरे को साफ करना ।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

 

मेकअप वाइप्स आसान और आरामदेह होते हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से मेकअप के ऊपर जमी बैक्टीरिया की परत का कुछ नहीं बिगड़ता । इसके अलावा इनके इस्तेमाल से कुछ लोगों को चेहरे पर जलन, लाल चकत्ते और समय से पहले ही उम्र का प्रभाव दिखने जैसी समस्या होने लगती हैं । शोधकर्ताओं का कहना है कि मेकअप वाइप्स चेहरे पर काफी सारा मेकअप और केमिकल छोड़ देते हैं, जो नुकसानदेह होता है । विशेषज्ञों का कहना है कि मेकअप वाइप्स के इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा की नमी प्रभावित हो सकती है । इनमें काफी मात्रा में अल्कोहल होता है, जो चेहरे के प्राकृतिक तेल को सोख लेता है।

वाइप्स का नियमित इस्तेमाल चेहरे पर झुर्रियों का कारण बन सकता है । मेकअप वाइप्स से चेहरा साफ करते समय थोड़ा दबाव डालना पड़ता है, जिसके कारण चेहरे में सूजन और जलन हो सकती है । यह समय से पहले चेहरे पर झुर्रियों का कारण हो सकता है । साथ ही इन कपड़ों के इस्तेमाल से मेकअप पूरी तरह से साफ नहीं होता है । यह भी समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने का कारण हो सकता है । सौंदर्य विशेषज्ञों ने मेकअप वाइप्स के प्रति चेताया तो है, मगर इसका मतलब यह है कि इनका इस्तेमाल सजगता से करना चाहिए । इनका कहना है कि वाइप्स लिपस्टिक और आई शैडो साफ करने के लिए सबसे अच्छे होते हैं । मगर इनका इस्तेमाल पूरे चेहरे को साफ करने लिए नहीं करना चाहिए । इसके स्थान पर चेहरे को क्लींजर से साफ करना और साफ पानी से धोना बेहतर विकल्प है । रात के समय हमारा शरीर खुद अपनी मरम्मत की प्रक्रिया में होता है।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button