भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं को गांव और घरों में ना घुसने दें- जयंत चौधरी

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए मंच से किसानों के बीच किया आव्हान कि भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं को गांव और घरों में ना घुसने दे। 

मथुरा दिल्ली में किसानों के चल रहे प्रदर्शन को लेकर मथुरा के कस्बा बाजना के मोरकी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने महापंचायत में भाग लिया इस महापंचायत में बड़ी संख्या में आसपास के इलाको से आये किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)का कहना है कि किसानों पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आर एल डी को खड़ा होना पड़ा आर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि किसान बहुत भोला-भाला है और आज किसानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज किसान बिरादरी को एक होना पड़ा।

ये भी पढ़ें – झाँसी: पति गया था घर से बाहर, किरायेदार ने तमंचे की नोंक पर कर डाला ‘घिनौना काम’ और फिर ….

किसान बिरादरी जब तक बिल वापिस नहीं हो जाता संघर्ष करती रहेगी

उन्होंने कहा कि हम पुरानी सब बातें भूल कर कर किसान बिरादरी एक हो गई है उन्होंने कहा कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि मुजफ्फरनगर की पंचायत में यह तय हुआ है कि किसान बिरादरी जब तक बिल वापिस नहीं हो जाता संघर्ष करती रहेगी।

ये भी पढ़ें – बिना जुर्म किये काटी पांच साल की सजा, पढ़िए पति-पत्नी और परिवार की बेहद भावुक कहानी

जब तक सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी

वही सभा को संबोधित करते हुए पंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने कसविल की कमी बताते हुए बिल वापस लेने की मांग की आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि जब तक सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं को गांव और घरों में ना घुसने दे

आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने महापंचायत को संबोधित करते हुए मंच से किसानों के बीच किया आव्हान कि भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं को गांव और घरों में ना घुसने दे।

लाल किले की घटना को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता

भारतीय जनता पार्टी की नीति किसानों के विरुद्ध है। किसानों का नुकसान करने के लिए यह तीन काले कानून लाए गए हैं इन काले कानूनों को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार को खत्म करना चाहिए यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं। किसानों के समर्थन में आज पूरा देश एकजुट है लाल किले की घटना को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता।

 

Related Articles

Back to top button