झाँसी : डीएम ने हाथ धोकर की ‘हाथ धोना- रोको कोरोना, से हैंडवाशिंग डे की शुरुआत

 आज सभी जगह हैंड वॉशिंग डे मनाया जा रहा है। सरकारी स्तर पर एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा इस हैंडवाशिंग डे को एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है।

 आज सभी जगह हैंड वॉशिंग डे (handwashing day)मनाया जा रहा है। सरकारी स्तर पर एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा इस हैंडवाशिंग डे को एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है।

महज 2 घंटे में ही झांसी जिले में लाखों लोगों ने हाथ धोए। इस अभियान की शुरुआत झाँसी के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपने हाथ धोकर की ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में अगर जीना है तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण है।

पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट साथ में बस एक स्कूटी और उस पर राजमा चावल बेचकर दे रहीं हैं हौसलों को उड़ान ये ‘सिंगल मदर’

ताकि हमारा आने वाला भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो

हैंडवाशिंग डे पर हम सभी केवल अपने हाथों को ही स्वच्छ रखने का संकल्प ना लें बल्कि अपने पूरे शरीर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने का संकल्प लें साथ ही । अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छता प्रदान करें , ताकि हमारा आने वाला भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो।

रिपोर्टर-मदन यादव

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button