जिलाधिकारी संजीव सिंह ने खाद्यान्न वितरण की जांच हेतु उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का रैंडम निरीक्षण किया

फतेहपुर : कोरोना संकट से उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश अभी संघर्ष कर रहा है. लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते कड़ी सख्ती के भी आदेश दिए गए हैं. फतेहपुर ज़िले में भी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लगा हुआ है. मगर ज़िले में किसी को भी तकलीफ न उठानी पड़े और कोई भी भूखा न सोये इसका ज़िले के मुखिया जिलाधिकारी संजीव सिंह खासतौर पर ध्यान रख रहे हैं.

जिसके चलते आज ज़िले के मुखिया जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन, खाद्यान्न वितरण की जांच हेतु फतेहपुर नगर में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का रैंडम संयुक्त निरीक्षण किया गया।

जांच में राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली मात्रा के सत्यापन हेतु मौके पर ही राशन कार्ड धारक को दिए गए खाद्यान्न की पुनः तौल कराई गई। 15/04/2020 से सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल का निशुल्क वितरण आरंभ किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा सभी उचित दर विक्रेता दुकानों पर सैनिटाइजर तथा हैंड वॉश हेतु साबुन की व्यवस्था की गई है। सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए आमजन से अपील की गई है कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत 1 मीटर से अधिक की दूरी अवश्य बनाए रखें तथा चेहरे को कवर अवश्य किया जाए।

Related Articles

Back to top button