फतेहपुर : ‘कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है’ ‘मिशन शक्ति’ के तहत जागरूक अभियान

फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत जनता इंटर कॉलेज गाज़ीपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के डीएम संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

फतेहपुर में ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत जनता इंटर कॉलेज गाज़ीपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के डीएम संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक (girls aware of safety) किया।

सरकार ने 17 अक्टूबर से ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की

डीएम संजीव सिंह ने बताया कि महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार ने 17 अक्टूबर से ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की है।

कानून के दायरे में लाकर कठोर सजा दिलवाने का काम किया जाएगा

इस अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा स्कूल और कॉलेजो में भी कार्यशाला का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसे कानून के दायरे में लाकर कठोर सजा दिलवाने का काम किया जाएगा।

एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा उनके साथ घटित होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में उन्हें सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button