बिहार: जिलाधिकारी द्वारा जीएमसीएच के सी-ब्लाॅक के सभी 6 फ्लोर का किया गया निरीक्षण
कार्यकारी एजेंसी को अविलंब भवन पूर्ण करने का दिया गया निदेश।
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज जी.एम.सी.एच. के सी-ब्लाॅक के सभी 06 फ्लोर का औचक निरीक्षण (inspected) किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यकारी एजेंसी एल एण्ड टी को अविलंब भवन सहित अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाएं अस्पताल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
निरीक्षण के क्रम में कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि सी-ब्लाॅक में कुल-225 शौचालय का निर्माण कराया जाना है, जिनमें से अबतक 182 शौचालय का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है, शेष शौचालय का निर्माण 10 दिनों के अंदर पूर्ण करा लिया जायेगा। मरीजों तथा उनके परिजनों की सुविधा हेतु अस्पताल के उपरी मंजिल तक जाने हेतु दो पैसेंजर लिफ्ट पूरी तरह तैयार है। साथ ही मालवाहक लिफ्ट जनवरी माह में फंक्शनल हो जायेगा।
ये भी पढ़ें – Shocking news: पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए गांववालों ने ‘कुत्ता-कुतिया’ के साथ कर डाला ये काम
जिलाधिकारी द्वारा लिफ्ट संचालन हेतु पूर्ण रूप से प्रशिक्षित ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया ताकि मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही प्रतिनियुक्त लिफ्ट ऑपरेटर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने का निदेश भी दिया गया है।
कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि पूरे सी-ब्लाॅक में वाटर कनेक्शन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अस्पताल के विभिन्न फ्लोर के जलनिकासी हेतु इंतजाम किये जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि जलनिकासी की प्राॅपर तरीके से व्यवस्था की जाय। साथ ही ट्रेंच के माध्यम से जलनिकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय। वहीं जल संचयन हेतु भी सी-ब्लाॅक परिसर में सोख्ता, वाॅटर हाॅरवेस्टिंग सिस्टम आदि का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाय।
ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’
जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी को निदेश दिया कि फायर सेफ्टी की पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो। साथ ही अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफाॅर्मर का अधिष्ठापन, जेनरेटर बैकअप की व्यवस्था आदि कराने का निदेश दिया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल परिसर में अस्थायी पुलिस थाना पूर्व से ही क्रियाशील है। जांच के क्रम में कुछेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाये गये जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा फटकार लगाते हुए तत्परतापूर्वक ड्यूटी करने का निदेश दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक, बेतिया को अस्पताल परिसर में संचालित अस्थायी थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निदेश दिया कि नये भवन में डाॅक्टर्स, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों की उपस्थिति अब बाॅयोमेट्रिक तरीके से ली जायेगी। बाॅयोमेट्रिक मशीन के समीप सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन भी किया जाय। अस्पताल प्रशासन को रोस्टर वाइज प्रतिनयुक्त सभी डाॅक्टर्स, नर्सेंज, पैरामेडिक स्टाॅफ तथा अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हाॅस्पिटल रिसोर्स मैनेजमेंट को विकसित कर इस व्यवस्था में सुधार करना अतिआवश्यक है। इसके लिए संबंधित अधिकारी को इआरपी सिस्टम अविलंब डेवलप कराने का निदेश दिया।
अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि अस्पताल में पैथोलाॅजी जांच, सिटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंट आदि की सुविधा उपलब्ध है। उक्त से संबंधित बेहतर सुविधाएं नये भवन में अविलंब शिफ्ट कर दी जायेगी। अस्पताल में साफ-सफाई रोस्टवाइज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउस कीपिंग बेहतर तरीके से होनी चाहिए। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाउसकीपिंग की समुचित व्यवस्था किया जाय तथा शिफ्ट वाइज कर्मियों को कार्य पर लगाया जाय। साफ-सफाई कार्य का नियमित जांच सुपरवाईजर द्वारा करायी जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि नये भवन में शिफ्ट हो जाने के उपरांत आमजन को बेहतर चिकित्सीय सेवा मुहैया कराना है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ओपीडी, आइपीडी में दवाओं सहित अन्य सामग्रियों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही मरीजों को उनके बेड पर ही नर्सेंज द्वारा दवाईयां उपलब्ध करायी जायेगी ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि पैथोलाॅजी के मामले में भी मरीजों को सहूलियत देने की आवश्यकता है। नाॅर्मल जांच में मरीज के बेड से ही ब्लड वगैरह कलेक्शन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को हर हाल में जी.एम.सी.एच. में ही समुचित ईलाज एवं सुविधाएं मुहैया कराया जाना है। मरीजों को रेडियोलाॅजी, पैथोलाॅजी, दवाईयां सहित आधुनिक आॅपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। साथ ही सभी प्रकार के टेस्ट की व्यवस्था भी किया जाय। अस्पातल प्रशासन द्वारा बताया गया कि नये भवन में 06 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 01 अन्य ऑपरेशन थियेटर को भी अविलंब पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि नये भवन में अस्पताल फंक्शनल हो जाने के उपरांत सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए। बच्चा चोरी या हेराफेरी की घटनाएं कई जगहों पर होती रही है, इससे बचाव हेतु सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय यथा हैंड बैंड, बारकोडिंग आदि की व्यवस्था की जाय। साथ ही अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के लिए भी हैंड बैंड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर: ‘तलवे के ठाकुर’ ने पहुंचाया जेल
निरीक्षण के क्रम में इंफेक्शन मैनेजमेंट प्लान के तहत सभी प्रक्रियाएं ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश अस्पताल प्रशासन को दिया गया है। साथ ही प्रत्येक सेक्शन एवं वार्डों में साईनेजेज अधिष्ठापन भी अविलंब कराने को कहा गया है।
स्टोर पंजी की जांच के क्रम में कई प्रकार की अनियमितता सामने आयी। स्टोर कीपर की लापरवाही की वजह से ऑयरन सिरफ तथा अन्य दवाईयां एक्सपायर हो गयी है। साथ ही स्टाॅक पंजी में भी अनियमितता पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए स्टोर कीपर को शोकाॅज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया गया है। स्टोर कीपर को सख्त हिदायत दिया गया कि अविलंब कार्यशैली में सुधार लायें तथा सभी पंजी अद्यतन रखें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि कार्य में लापरवाही के चलते एक डाॅक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही वरीय पदाधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा की गयी है।
अस्पताल प्रशासन को निदेश दिया गया कि स्टोर रूम से संबंधित कार्यों का सतत् अनुश्रवण करते रहेंगे तथा नये भवन में स्टोर रूम शिफ्ट होने के उपरांत सभी व्यवस्थाएं डिजिटल तरीके से सम्पन्न करायी जायेगी। टेक्नोलाॅजी के माध्यम से सभी दवाईयों तथा अन्य सामग्रियों का स्टाॅक पूर्ण पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित रखा जाय। इस अवसर पर प्राचार्य, जीएमसीएच, अधीक्षक, एचओडी, मेडिसिन, एल एण्ड टी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :