चंदौली: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख डीएम हुए नाराज लगाई फटकार,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिलाधिकारी ने वहां तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदग व्यवस्था देख कर जिला मलेरिया अधिकारी सहित चार को जारी की प्रतिकूल प्रविष्टि
इस समय पूरे प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर का प्रकोप है । इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य महकमे को फ्लाइट मोड पर रहने का आदेश दिया है और सभी संसाधन मोरिया कराने के निर्देश दिए हैं.
इसी को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह अचानक सदर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी दूर व्यवस्था देख कर जिलाधिकारी ने पीएचसी प्रभारी को फटकार लगाई और जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया.
मलेरिया विभाग की लापरवाही से नाराज डीएम ने जिला मलेरिया अधिकारी सहित चार को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दिया। प्रसुता महिलाओं को भोजन प्लास्टिक पन्नी में अव्यवस्थित तरीके से दिए जाने पर डीएम काफी नाराज हुए और आगे से अच्छे तरीके से भोजन पैकिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होनें कहा कि जल्द से जल्द सब कुछ सुव्यवस्थित कर हमें सूचित करें। वही मलेरिया और वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया विभाग के साथ बैठक की और उनके द्वारा इकट्ठे आंकड़ों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी और उनकी टीम द्वारा फर्जी आंकड़े दिखाई दिए जाने और अपने दायित्वों में लापरवाही पर जिलाधिकारी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल जिला मलेरिया अधिकारी तीन मलेरिया इंस्पेक्टर कुल चार लोगों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी
बाईट :- संजीव सिंह -जिलाधिकारी, चंदौली
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :