महोबा : विभिन्न प्रकार की नगदी फसलो को जैविक रूप से उगाने के डीएम महोबा ने दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में कृषि, उद्यान व पशुपालन विभाग के अधिकारियों व किसान बन्धुओं के साथ आवश्यक बैठक की है।
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में कृषि, उद्यान व पशुपालन विभाग के अधिकारियों व किसान बन्धुओं के साथ आवश्यक बैठक की है।
इस मौके पर डीएम ने कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को जैविक खेती का क्षेत्र बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि किसान बन्धुओं के क्लस्टर बनाये जाने और विभिन्न प्रकार की नकदी फसलों को जैविक पद्धति से कराके जाने के निर्देश दिए हैं ।
ये भी पढ़े – झाँसी : घर में बच्चे के साथ सो रही महिला को तमंचा दिखाकर युवक ने कर डाला घिनौना काम
शत प्रतिशत गायों में कृत्रिम गर्भाधान कराना सुनिश्चित कराय जाए
आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोबा ने जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आय में व्रद्धि जैसे अहम बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं । बैठक के दौरान डीएम महोबा सतेन्द्र कुमार ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस बावत निर्देशित किया है कि पूरे जनपद में प्राकृतिक गर्भाधान को रोकें और शत प्रतिशत गायों में कृत्रिम गर्भाधान कराना सुनिश्चित कराय जाए ।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी!
इस प्रकार किसान अच्छी नस्ल की गायों को पालेंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे समृद्ध होंगे।उन्होंने कहा कि गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत प्रति दो गांव के बीच एक पैरावेट नियुक्त किया जाए और बधियाकरण व कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए।
कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी
इस दौरान उन्होंने समस्त ईओ व बीडीओज को सख्त निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत गौशालाओं में गायों को ठंड से बचाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।जिले कोई भी गौवंश ठंड व भूख ने नहीं मरना चाहिये अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ- साथ सभी ईओ, बीडीओ व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
REPORTER – RITURAJ RAJAWAT
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :