डीएम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

कोरोना वैक्सीनशन / टीकाकरण के दौरान महिला फार्मासिस्ट ने उन्हें टीका करण के बाद ली जाने वाली हिदायतें भी दी

गाजीपुर, कोरोना टीकाकरण (corona vaccine)  अभियान के तहत आज गुरुवार को जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह ने दिन में जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ खुद को लगवाया। अब उन्हें दूसरा डोज़ एक महीने बाद लगाया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ गाज़ीपुर जीसी मौर्य और अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

महिला फार्मासिस्ट ने उन्हें टीका करण के बाद ली जाने वाली हिदायतें भी दी

गुरुवार को दिन में जिलाधिकारी मंगलप्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाया। कोरोना वैक्सीनशन / टीकाकरण के दौरान महिला फार्मासिस्ट ने उन्हें टीका करण के बाद ली जाने वाली हिदायतें भी दी

ये भी पढ़ें- अजब- गजब: बॉस ने नहीं दी ऑफिस से छुट्टी तो युवक ने कर डाली किडनैपिंग की साजिश

जिसे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ध्यान पूर्वक सुनी और बाद में उन्होंने लोगों से अपील की कि निश्चित समय पर सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद लगवाया और वे संतुष्ट हैं और यह टीका उन्हें कब लग गया उन्हें पता ही नहीं चला।

ये भी पढ़ें- उन्नाव- मृतक लड़की की मां ने डीएम को लिखा पत्र कहा पति है नसेड़ी, इसलिए मुझे दिया जाए मुआवजा

इंजेक्शन लगाने वाली महिला स्वास्थ कर्मी का भी धन्यवाद

जिलाधिकारी ने कहा इस वैक्सीन से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। टीका लगवाने के बाद जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों समेत इंजेक्शन लगाने वाली महिला स्वास्थ कर्मी का भी धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button