प्रयागराज : डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और आईजी के पी सिंह ने किया गंगा पूजन
संगम की रेती पर हर साल लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन माघ मेले को लेकर संगम की त्रिवेणी पर आज डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और आईजी के पी सिंह ने गंगा पूजन किया।
संगम की रेती पर हर साल लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन माघ मेले को लेकर संगम की त्रिवेणी पर आज डीएम भानु चंद्र गोस्वामी (DM Bhanu Chandra) और आईजी के पी सिंह ने गंगा पूजन किया। इस मौके पर साधु संत और तीर्थ पुरोहितों ने दुग्धाभिषेक कर मां गंगा की आरती की।
गंगा पूजन में अधिकारियों और साधु संतों ने हर साल लगने वाले माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की। दरअसल गंगा पूजन के साथ ही माघ मेले की शुरुआत की परंपरा है।
वहीं कोविड संक्रमण काल में आयोजित हो रहे माघ मेले में कई बदलाव किए गए हैं। जहां मेले का क्षेत्रफल कम किया गया है। वहीं इस बार कोविड की तीन दिन पुरानी निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालुओं को मेले में प्रवेश न दिए जाने निर्देश जारी किए गए हैं।
डीएम के मुताबिक इस बार पिछले साल की तरह अन्य तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन स्नान घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए स्नान घाटों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाई गई है। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :