झाँसी : मास्क न लगाने वालों को समझाने सड़क पर उतरे डीएम और एसएसपी

कोरोना में एक बार फिर अपनी दस्तक दे दी है। लगातार इसके मरीजों में धीरे-धीरे करके इजाफा भी होने लगा है । हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग मास्क लगाकर ही चले लेकिन अभी भी लोगों के अंदर कोरोना का डर नहीं है।

कोरोना में एक बार फिर अपनी दस्तक दे दी है। लगातार इसके मरीजों में धीरे-धीरे करके इजाफा भी होने लगा है । हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग मास्क लगाकर ही चले लेकिन अभी भी लोगों के अंदर कोरोना का डर नहीं है। इसलिए कई लोग बिना मास्क के ही घरों के बाहर घूम रहे हैं।

ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं और ना ही दूसरों को इसके लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे में प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया और खुद जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कमान संभाली ।

ये भी पढ़ें – खूबसूरती की मिसाल हैं ये टीएमसी सांसद, ‘लव स्टोरी’ जानकर हो जाएंगे फैन

नगर के सबसे व्यस्ततम इलाइट चौराहे पर डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को जागरूक कि वे मास्क अवश्य लगाय। उन्होंने चेतावनी भी दी कि मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा ।

इसके बाद अधिकारियों का यह दल पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गो पर निकल पड़ा । लोगों को समझाते हुए बताया गया कि उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य है। अन्यथा बे संक्रमण के शिकार हो सकते है।

रिपोर्टर-मदन यादव

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button