लॉकडाउन में घर बैठे बचे हुए साबुन के टुकड़ों से बनाएं DIY हैंडवॉश, देखिए इसका तरीका
लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण इस समय सबसे अधिक जरूरी है कि हर छोटी बचत पर ध्यान दिया जाए। ताकि आज या आनेवाले समय में छोटी-बड़ी हर तरह की आर्थिक तंगी से बचा जा सके।
मार्केट की हालत इस कदर अस्थिर है कि कह नहीं सकते स्थितियां कैसा रुख लेंगी। साथ ही इस समय हम अपनी हाइजीन और सफाई पर होनेवाले अतिरिक्त खर्च को भी कम नहीं कर सकते हैं। क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव सबसे अधिक जरूरी है। यहां जानें, घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों से हैंडवॉश बनाने की विधि ताकि कुछ बर्बाद भी ना हो, साफ-सफाई भी बनी रहे और बचत भी हो…
ऐसे में घर का बना ये हैंडवॉश आपके लिए काफी किफायती और फायदेमंद रहेगा. तो आइए जानें कि घर पर हम किस तरह साबुन के बचे टुकड़ों से हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं- साबुन के टुकड़ों से ऐसे बनाएं हैंडवॉश सबसे पहले आपके पास अगर बचा हुआ साबुन या इसके टुकड़े हों तो इन्हें कद्दू कस कर लें या बारीक काट लें.
या फिर आप इन्हें मिक्सी में पीस कर इसका पेस्ट भी बना सकते हैं. जैसा आपको ईजी लगे. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी को उबाल लें. फिर इस उबले हुए पानी में काटे हुए साबुन को मिलाएं. इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप साबुन डालने के बाद पानी को लगातार चलाएं. इससे पानी के झाग खत्म हो जाएंगे और यह पानी में अच्छी तरह मिल भी जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :