शामली: जिला अधिकारी जगजीत कौर ने पीड़ित से पैसे मांगने की शिकायत के आधार पर लेखपाल को किया सस्पेंड

अधिकारी जगजीत कौर के प्रतिदिन होने वाले जनता दर्शन के दौरान शिकायत व जनता दर्शन में सुनाए गए ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए, राजू गोयल लेखपाल क्षेत्र सकोती को किया सस्पेंड।

शामली जिले की जिला अधिकारी जगजीत कौर के प्रतिदिन होने वाले जनता दर्शन के दौरान तहसील ऊन के अंतर्गत आने वाले कोसलपुर बल्ला मजरा की‌ निवासी मंजीतकौर पत्नी स्वर्गीय बलविन्द्र द्वारा अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

शिकायती पत्र में उनके द्वारा बताया गया कि विगत कुछ महीनों पहले उनके पति की एक्सीडेंट हो जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसके उपरांत उनके द्वारा किसान दुर्घटना बीमा में लाभ लेने हेतु फाइल चली हुई है। जिसमें पात्रता का चयन क्षेत्र के हल्का लेखपाल राजू गोयल को करना था।शिकायत कर्ता द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उनके द्वारा हल्का लेखपाल को पैसा देने के बावजूद भी काम नहीं किया गया है,उन्होंने बताया कि लेखपाल उनसे और पैसे की मांग कर रहा है।

उक्त शिकायत व जनता दर्शन में सुनाए गए ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मणि अरोड़ा को राजू गोयल लेखपाल क्षेत्र सकोती तहसील को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाने हेतु निर्देशित किया था।जिसके चलते एसडीएम द्वारा हल्का लेखपाल राजू गोयल को निलंबित कर दिया गया है।साथ ही एसडीएम द्वारा तहसीलदार उन को इनकी जांच सौंप दी गई है।

Related Articles

Back to top button