बस्ती : जिला ओडीएफ है घोषित फिर भी ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर, स्वच्छ भारत मिशन योजना को लगा पलीता
एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ो अरबो रुपया खर्च किया है और देश के महानायक अमिताभ बच्चन से बालीबुड की कलाकर, क्रिकेटर व देश के मशहूर उद्योगपति सहित तमाम लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
एक तरफ जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ो अरबो रुपया खर्च किया है और देश के महानायक अमिताभ बच्चन से बालीबुड की कलाकर, क्रिकेटर व देश के मशहूर उद्योगपति सहित तमाम लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।
कहीं विभागीय लापरवाही है तो कहीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा
फिर भी विभागीय कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते गांव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को खुले में शौच मुक्त करने के लिए शौचालयों का निर्माण करने का संकल्प लेकर तमाम रुपये खर्च किया लेकिन सरकार का यह संकल्प पूरा होता नहीं दिख रहा है कहीं विभागीय लापरवाही है तो कहीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।
गांव में करीब दर्जन भर शौचालय अधूरे हैं
ताजा मामला विक्रमजोत विकासखंड के नगरा बदली गांव का है जहां आज भी दर्जनों शौचालय पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं यहां अधूरे पड़े शौचालय स्वच्छ भारत मिशन का उपहास उड़ा रहे हैं निशित रूप से यह अधूरे शौचालय स्वच्छ भारत अभियान का मुंह चिढ़ा रहे हैं ग्राम सभा में बने मानक विहीन शौचालयों की दीवारें प्रयोग करने के पहले ही धरासाई होने के कगार पर हैं गांव में करीब दर्जन भर शौचालय अधूरे हैं।
मुंगेर हिंसा पर बोले RJD नेता तेजस्वी यादव, ‘जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी’?
कई में शीट नहीं तो किसी में गड्ढा नहीं किसी की आधी दीवारें खड़ी हैं तो तमाम में छत नहीं लगा । अपूर्ण शौचालय पूरा होने का ग्रामीणों को इंतजार है गांव के लोग अभी भी खुले में शौच जाने को मजबूर। ग्रामीणों की माने तो शौचालय की मांग करने पर प्रधान करता है अभद्रता। अब देखना है कि ग्रामीणों को प्रधान से अभद्रता मिलेगी या मिलेगी शौचालय की सौगात ।
ग्रामीणों की जुबानी ग्राम प्रधान एवं सचिव ही इसके जिम्मेदार हैं उन्हीं की लापरवाही से अपूर्ण शौचालय भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई।
आखिर कब जागेगा प्रशासन और कब पहुंचेगा देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएंइस बारे में जब पंचायत राज अधिकारी से बात की गई उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया कि मामला संज्ञान में है जांच कराएंगे जो दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अभी तक जांच क्यों नहीं हुई और शौचालय पूरा क्यों नहीं कराए गए कहीं ऐसा तो नहीं कि जिले के पूरे पंचायत विभाग की ही संलिप्तता हो।
रिपोर्ट- पवन वर्मा
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :