कासगंज : शिक्षक दिवस पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 शिक्षकों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करते हुये काफी प्रसन्नता हो रही है,शिक्षक अपने पद की गरिमा बनाये रखें

शिक्षक दिवस (teachers day) के मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 79 शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें राज्य स्तरीय पुरूस्कार 2019 से पुरूस्कृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम अभयपुरा विकास खण्ड अमांपुर के शिक्षक सुनील आर्या को जिलाधिकारी द्वारा मुख्यालय से प्राप्त पगड़ी और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करते हुये काफी प्रसन्नता हो रही है। शिक्षकों का समाज में गुरू का स्थान है। सभी शिक्षक अपने पद की गरिमा बनाये रखें। अपना पूरा ध्यान बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में लगायें। जनपद में शिक्षकों ने मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकल्प, शिक्षण कार्य, कोविड, निर्वाचन कार्य सहित सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है। भविष्य में भी विद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण बनाये रखते हुये बच्चों की अच्छी शिक्षा और समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिये और भी अधिक उत्साह के साथ कार्य करते रहें।

रिपोर्टर – जुम्मन कुरैशी

Related Articles

Back to top button