कौशाम्बी-गुंडा एक्ट में पाबंद लोगों पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है उसको अब थाने में हाजिरी लगानी होगी।
कौशाम्बी। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है उसको अब थाने में हाजिरी लगानी होगी। इनको 6 माह तक इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।इस दौरान पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी गुंडा एक्ट में पाबंद बदमाश ने अपराध किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: अमेठी में दलित ग्राम प्रधान पति अर्जुन की दबंगों ने जलाकर की हत्या…
हाथरस कांड के बाद प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ हिंसा, छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में सख्त कदम उठा रही है इसी को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने खासतौर पर छेड़खानी आदि के आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस को दिया है जिन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो रही है उन्हें थाने में हाजिरी लगाने का भी आदेश दिया गया है।
जिला अधिकारी ने बताया कि जिले के थानों से आई रिपोर्ट के आधार पर अब तक करीब 9 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है जिन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट तामील कराया गया है उन्हें अपनी कोतवाली में कम से कम सप्ताह में 3 दिन हाजिरी देनी होगी इस दौरान पुलिस उनके गतिविधियों पर भी नजर रखेगी डीएम के आदेश का पुलिस ने अनुपालन शुरू कर दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :