इटावा जनपद में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण

इटावा जनपद के ताखा क्षेत्र कुदरैल से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोल चक्र बना कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य हो रहा है

इटावा जनपद के ताखा क्षेत्र कुदरैल से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोल चक्र बना कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य हो रहा है जिसका बीते दिनों में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण किया था,और कहा का कि जुलाई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हो जाएगा जिसकी आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया आपको बताते चलें कि बीते दिनों अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने आए थे जुलाई के प्रथम सप्ताह तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे

जिसको लेकर निर्माण कार्य की               मानिटरिंग करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय ने एसडीएम ताखा कौशल कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी अवनीश राय ने मौके पर पहुंचकर ककराई स्थिति कार्यदायी संस्था के कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 286 पर पुल निर्माण कार्य 287 पर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के मैनेजर सचिन जैन से धीमे हो रहे कार्य पर सबाल जबाव किये जिलाधिकारी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव ने दो दिन पहले निरीक्षण किया था तब से लेकर गुरुवार तक गाटर को पिलर पर नहीं रखा गया है इतना धीरे काम होने पर कैसे समय पर कार्य पूरा होगा जिलाधिकारी ने शक्त निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या को बढाकर तीन सिफ्टों में कार्य कराया जाये। मजदूरों की संख्या कम होने पर कार्यदायी संस्था को आढे हाथों लिया। इस मौके पर एस एसपी जयप्रकाश सिंह, एसडीएम ताखा कौशल कुमार, कार्यदायी संस्था दिलीप बिल्डकांन कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे |

 

Related Articles

Back to top button