सहारनपुर : जिलाधिकारी और SSP ने गरीब बेसहाराओं को वितरित किये कंबल

सहारनपुर इस कड़ाके की ठण्ड में जहां कई सामाजिक संस्थाये सडकों पर ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल तथा गर्म कपड़े वितरित कर पुण्य का काम करने में लगे है

सहारनपुर इस कड़ाके की ठण्ड में जहां कई सामाजिक संस्थाएं सडकों पर ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल तथा गर्म कपड़े वितरित कर पुण्य का काम करने में लगे है। वहीं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा ने भी कल देर रात्रि तक सहारनपुर का भ्रमण कर सडकों पर सो रहे गरीब-बेसहाराओं को कम्बल वितरित कर एक सराहनीय योग्य कार्य किया। कम्बल वितरण के दोरान इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी भी मोजूद रहे। आपको बता दे,कि देर रात तक शहर में भ्रमण के दोरान जो सराहनीय कार्य इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। शायद ही किसी अन्य जनपद में किया जा रहा हो। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा का कहना है,कि ऐसे वक्त में गरीब-बेसहाराओ की मदद जरूर होनी चाहिये।कल देर रात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फुटपाथ पर सोये गरीब-बेसहाराओ को, जो जाग रहे उन्हें कम्बल वितरित किये ओर जो सो रहे थे,उन्हें अपने हाथों से कम्बल ओढाये।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

जिलाधिकारी एवम एस,एस,पी,के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।हम आपको यह भी बता देते हे,कि ओर जनपदो के मुकाबले सहारनपुर ही शायद ऐसा पहला जनपद होगा जहाँ पर जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आधी रात को सर्दी से ठिठुर रहे गरीब-बेसहाराओ को अपने हाथों से कम्बल ओढाये गये हो।आपको बता दे,कि जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में भ्रमण कर कड़ी सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।इस अच्छे कार्य में इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य अधीनस्थ का भी पूरा सहयोग रहा।

रिपोर्ट : राहुल भारद्वाज

Related Articles

Back to top button