अलीगढ़ : जिला जज DM, SSP ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, जिला जज बब्बू सारंग, व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संयुक्त रूप से कारागार का औचक निरीक्षण किया है
अलीगढ़ : जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, जिला जज बब्बू सारंग, व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संयुक्त रूप से कारागार का औचक निरीक्षण किया है और सभी सुविधाओं को बारीकी से चेक कर जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सिविल लाइन थाना इलाके के जिला कारागार में किया निरीक्षण।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हर माह की तरह आज मेरे एसएसपी, व जिला जज द्वारा मासिक निरीक्षण किया गया था जिसमे जेल अस्पताल, व खानपान की व्यवस्था और कारागार में लगे सीसीटीवी कैमरों के निरीक्षण किया गया था जिसमे सभी सुविधाएं दुरुस्त पाई गई हैं। वहीं कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। जिला अधिकारी ने कहा है प्लीज जेल में बंदियों के लिए खाने पीने की भी बेहतर व्यवस्था है।
इसके अलावा उन्होंने कहा के जिला कारागार में जेल मैनुअल के हिसाब से कैदियों की संख्या अधिक ज्यादा है क्योंकि यहां हाथरस के भी कैदी हैं। हाथरस में जेल बनने के बाद इस समस्या का भी समाधान बहुत जल्द हो जाएगा। हाथरस जेल का अभी निर्माण कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में कोई भी संदिग्ध थी पुलिस प्रशासन को नहीं मिली है। भारी तादाद में पुलिस फोर्स को देखकर जेल में बंद बंदियों में एक बार हड़कंप मच गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :