कौशांबी: जिलाधिकारी ने ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन 

कौशांबी जनपद में बदलते लाइफ स्टाइल के कारण व्यायाम पीछे छूटता जा रहा हैं। लोग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्पोर्ट स्टेडियम में लगभग 8 लाख रुपये की लागत से ओपन एयर जिम बनवाया।

कौशांबी जनपद में बदलते लाइफ स्टाइल के कारण व्यायाम पीछे छूटता जा रहा हैं। लोग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने स्पोर्ट स्टेडियम में लगभग 8 लाख रुपये की लागत से ओपन एयर जिम (open air gym)बनवाया।

आस-पास गाँव के बच्चे व्यायाम

मंगलवार को उद्धाटन करने जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह स्पोर्ट स्टेडियम पहुचे और फ़ीता काट कर शुभारम्भ किया। इस दौरान स्टेडियम और आस-पास गाँव के बच्चे व्यायाम किया।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

बच्चे कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं

जिम का शुभारंभ होते ही बच्चो में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। बच्चे व्यायाम कर खूब पसीना बहाया।  जिम में अलग अलग तरीके की मशीनें लगाई गई हैं। इस ओपन जिम (open air gym) में बच्चे कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।

उद्घाटन करने पहुचे जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मीडिया के सवाल पर बताया कि कौशांबी के जो बच्चे खेल के प्रति रुचि रखते हैं उनके उत्साह बर्द्धन करने के लिए यह एक जिला प्रशासन की तरफ से छोटा सा प्रयास है।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

जिससे यहां आने वाले बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और साथ ही साथ वह खेल पर भी ध्यान देंगे। जिसे कौशांबी में भी अधिक से अधिक बच्चे खेल में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका पूरा प्रयास है कि कौशाम्बी के बच्चे इस ओर और अधिक रुचि लें और अधिक संख्या में यहां से खिलाड़ी निकले।

 

Related Articles

Back to top button