सिद्धार्थनगर : जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को सरकारी दर से वितरण करवाया यूरिया खाद…

सिद्धार्थनगर : जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को सरकारी दर से वितरण करवाया यूरिया खाद...

District Agriculture Officer made the urea manure : सिद्धार्थनगर में जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को सरकारी दर से यूरिया खाद का वितरण करवाया है।

  • आपको बताते चलें कि इस समय फसल के लिए यूरिया खाद की अधिक आवश्यकता है
  • और पूरे जनपद में यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
  • बता दें,  कहीं कहीं दुकानदार इसका भरपुर फायदा भी उठा रहे हैं।
  • बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि दुकानदार यूरिया की ब्लैकमार्केटिंग कर रहे हैं।
  • लेकिन वहीं विभागीय सक्रियता के कारण किसानों का शोषण काफी हद तक कम हुआ है।

District Agriculture Officer made the urea manure :

  • जिला कृषि अधिकारी द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है
  • और अधिक दाम पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही भी की जा रही है।
  • आज राघवेन्द्र खाद भंडार मोहनपुर में निर्धारित मूल्य 266 रुपए में यूरिया खाद पा कर किसान काफी खुश हुए।
  • कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान भाई यूरिया खाद के लिए परेशान न हो
  • क्योंकि इधर बराबर रैक लग रही है और सभी किसानों को समय से और निर्धारित मूल्य पर यूरिया खाद मिलेगा
  • फिर भी कोई दुकानदार अगर अधिक पैसे ले रहा है
  • तो आप इसकी शिकायत मुझसे करें उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
  • #District #Agriculture #Officer

Related Articles

Back to top button