बस्ती : घोटालेबाजों पर मेहरबान जिला प्रशासन, कागजों में बना रहे तालाब

ये मामला हर्रैया ब्लॉक क्षेत्र का है। जहां जिला प्रशासन मनरेगा घोटालेबाजों पर मेहरबान है।

ये मामला हर्रैया ब्लॉक क्षेत्र का है। जहां जिला प्रशासन मनरेगा घोटालेबाजों पर मेहरबान है।

ये भी पढें :‘आइटम’ बयान पर बुरे फंसे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

बिना खुदाई के ही खम्हरिया गंगाराम गांव में 10 किसानों के खेतों को कागजों में बना दिया तालाब ।

सीडीओ को मिली शिकायत पर शुरू हुई जांच महीनों बाद अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही।

जांच में मिली अधिकारीयों को अनियमितता मगर दबाव में किया जा रहा लीपापोती का प्रयास।

कागजों में तालाब दिखा मनरेगा योजना से करीब तीस लाख रूपए सरकारी धन का किया गया गबन।

कागजों में बने तालाबों में धान व गन्ने की लहलहा रही है फसल फिर भी जांच दबाने की कोशिश।

मनरेगा घोटाले के आरोपियो को बचाने में जुट गया है जिले के घोटालेबाज अधिकारियों की एक पूरी गैंग।

बस्ती जिले के हरैया ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत खम्हरिया गंगाराम का मामला।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button