लखनऊ : मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया फल का वितरण
दुनिया के लिए रहमत बनकर आए हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश की पूर्व संध्या पर कुरैश वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से नादान महल
दुनिया के लिए रहमत बनकर आए हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश की पूर्व संध्या पर कुरैश वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से नादान महल रोड स्थित मस्जिद तकवीयतुल ईमान के बाहर गुरुवार की सुबह मस्जिद के इमाम मौलाना जैनुल आबदीन फाउंडेशन के अध्यक्ष शहाबुद्दीन कुरैशी सृजन भारत के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर उमंग खन्ना ने फल वितरण कर लोगों को मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी।
ये भी पढ़ें – वाराणसी : अब बनारस ‘रेल इंजन कारखाना’ के नाम से जाना जायेगा DLW
इस अवसर पर कुरैश वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से हजारों लोगों को फल वितरण किया गया। आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी है इसके अलावा भीड़भाड़ वाले समस्त कार्यक्रमों पर भी पाबंदी है हालांकि गाइड लाइन के अनुसार मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर मिलाद की महफिल आयोजित की जा सकती है परंतु महफिले मिलाद के आयोजन के मौके पर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य बनाया गया है।
मोहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पुराने लखनऊ में बाजारो और मस्जिदों को दुल्हन की तरह सजाया जाता था लेकिन इस बार पहले की तरह का कोई भी नजारा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि आज गुरुवार का दिन यानी कि बाजार बंदी का दिन है इसलिए स्थानीय पुलिस ने साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू कराया जिससे मोहम्मद साहब के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुलजार रहने वाला पुराना लखनऊ सुनसान इलाके में तब्दील हो गया शुक्रवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिन सादगी के माहौल में मनाया जाएगा इस उपलक्ष में ना तो मदेह सहाबा का जुलूस निकालने की इजाजत दी गई है और ना ही जुलूस ए मोहम्मदी ही निकालने की इजाजत दी गई है संवेदनशील माने जाने वाले पुराने लखनऊ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुराने लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी हालात का पूरी तरह से जायजा ले रहे हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :