बस्ती : परेशान गन्ना किसान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान!

केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पिछले 3 दिनों से तौल की व्यवस्था नही हो रही है। सप्ताह भर पहले ही गन्ना खरीद की सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दावा किया गया था यहां तौल कराने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में खड़े थे पर शाम को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। 

केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पिछले 3 दिनों से तौल की व्यवस्था नही हो रही है। सप्ताह भर पहले ही गन्ना खरीद की सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दावा किया गया था यहां तौल कराने के लिए किसान (farmers) सुबह से ही लाइन में खड़े थे पर शाम को निराश होकर लौटना पड़ा रहा है। 

अब सेंटर पर पड़े पड़े किसानों का गन्ना सूख रहा है

गन्ना क्रय केंद्र पर लेबर उपलब्ध न होने से भी गन्ना तौल पुर्णतः बाधित है। 30 नवंबर से केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों को गन्ना तौल कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा, अब सेंटर पर पड़े पड़े किसानों (farmers) का गन्ना सूख रहा है, कुछ किसानों का गन्ना खेत मे कटा पड़ा है।

किसानों के हित मे कड़े कदम उठाते हुए नजर नही आ रहा है

किसानों में गन्ना तौल न होने से काफी आक्रोश है, ट्राली में पड़े पड़े गन्ना सूख देख कर किसानों की आंखे नम हो रही हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी किसानों के हित मे कड़े कदम उठाते हुए नजर नही आ रहा है। केशवपुर गन्ना क्रय केंद्र खोल दिया गया है लेकिन इस केंद्र पर गन्ने की तौल कब होगी यह बताने वाला कोई नही है।

ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर

किसान अपनी गन्ना लदी ट्राली लेकर सेंटर पर निराशाजनक स्थित में खड़े हैं, उन्हें सन्तोषजनक जवाब का इंतजार है। गन्ना क्रय केंद्र पर खड़े लालजी पाण्डेय ने बताया कि उनकी गन्ना लड़ी ट्राली समय से गन्ना तौल केंद्र के प्लेट तक पहुँच गयी थी पर तौल न हो पाया जिससे उनकी पर्ची संख्या 100208360085 कृषक कोड संख्या 17006/46 बेकार हो गयी।

गेहूं की बुआई भी बाधित हो जाएगी

अब उनका कहना है कि तौल कैसे और कब होगा इसका जबाब देने वाला कोई नही है। किसानों का कहना है कि अगर समय से गन्ना नही बिका तो गेहूं की बुआई भी बाधित हो जाएगी क्योकि हम लोग गन्ने को काटकर बेचने के बाद ही गेहूं की बुआई कर पाते है जब समय से खेत ही नही खाली होगा तो गेहू की बुआई कैसे हो पाएगा

इसके अलावा कलवारी क्षेत्र के कई क्रय केंद्र बंद कर मुंडरवा सुगर मिल में किसानों को गन्ना बेचने को अटैच कर दिया है जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे है, किसानों का कहना है कि उन्हें मूंडरवा सुगर मिल तक जाने में काफी समस्या हो रही, इसलिए पूर्व के क्रय केंद्रों को चालू किया जाए जिससे गन्ना किसानों की फसल का नुकसान न हो।

रिपोर्ट -रत्नेश्वर मिश्र

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button