‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर मुस्लिम उत्पीड़न पर भी बनायें फिल्म – IAS नियाज खान

जवाब फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री ने दिया है। नियाज खान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि द कश्मीर फाइल्स की आय 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी नियाज खान भी कूद गए हैं। नियाज खान ने बिना किसी का नाम लिए कहा- ‘’निर्माताओं को देश के कई राज्यों में हुई मुसलमानों की हत्याओं पर भी बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं। मध्य प्रदेश में तैनात आईएएस अधिकारी नियाज़ ख़ान ने भी ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को लेकर एक ट्वीट किया हैं।

इसे भी पढ़े-यूपी : भाजपा को वोट देना युवक को पड़ा भारी मारपीट में युवक गम्भीर रूप घायल

जिसका जवाब फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री ने दिया है। नियाज खान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि द कश्मीर फाइल्स की आय 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। बहुत बढ़िया लोगों ने कश्मीरी पंडितों की भावनाओं की बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई कश्मीरी पंडितों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में ट्रांसफर कर दें। यह यह बहुत बड़ा दान होगा । इस पर फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जवाब देते कहा कि सर, नियाज खान साहब, 25 मार्च को मैं भोपाल आ रहा हूं। हमें मिलने का समय दें ताकि हम विचारों का आदान-प्रदान कर सकें कि हम कैसे मदद कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी किताबों की रॉयल्टी व आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति के साथ कैसे मदद कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button