असिस्टेंट प्रोफेसर दीपशिखा सिंह का डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ चयन

अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह की मौसी की लड़की है दीपशिखा

मऊ। रतनपुरा प्रखंड के भुडसुरी ग्राम पंचायत की निवासिनी दीपशिखा सिंह पुत्री डॉ ओमप्रकाश सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर पीजी कॉलेज गाजीपुर में का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। जिससे उसके पैतृक गांव भुडसुरी में हर्ष का माहौल है। आपकों बताते चलें कि दीपशिखा सिंह वाराणसी में वकालत कर रहें युवा अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह के मौसी की लड़की है।

पीलीभीत पुलिस का अमानवीय चेहरा, टूटे हुए हाथ के साथ थाने पहुंचे फरियादी का ही काटा चालान

⚡उल्लेखनीय है कि दीपशिखा सिंह पीजी कॉलेज गाजीपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए कठोर परिश्रम और लगन के साथ इसकी तैयारी कर रही थी। जिसमें उसको भारी सफलता प्राप्त हुई। डिप्टी कलेक्टर के पद पर उसे 56 वी रैंक मिली है।

कासगंज :शराब सेल्समैन की हत्या, परिजनों ने सिपाही पर लगाया आरोप

⚡दीपशिखा सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग पीजी कॉलेज गाज़ीपुर की शिक्षा दीक्षा इंटरमीडिएट तक बस्ती से हायर एजुकेशन स्नातक एवं परास्नातक नेट, जेआरएफ, बीएचयू वाराणसी से हुई है। उसके पिता डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अर्थशास्त्र विभाग शिवहर्ष किसान महाविद्यालय बस्ती में कार्यरत हैं।

अलीगढ़ : थाने के अंदर हुआ धमाका, मची अफरा तफरी

उसकी माता श्रीमती शकुंतला सिंह गृहणी, बहन डॉ रूपशिखा सिंह बीएचयू में प्रोफ़ेसर है। जबकि उसके भाई लव कुमार सिंह बंगलुरु में साफ्टवेयर इंजीनियर है।

कासगंज :शराब सेल्समैन की हत्या, परिजनों ने सिपाही पर लगाया आरोप

दीपशिखा के डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर उसके गांव भुड़सुरी में उत्सव जैसा माहौल है ।तथा उसके परिवारी जन ,नाते रिश्तेदार सभी लोग उसे बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में सच्चिदानंद सिंह, अजय सिंह, धनंजय सिंह, उदय भान सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,बृजेश यादव , अरुण कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह इत्यादि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button