ममता को एक और झटका!, ‘दीदी’ का साथ छोड़ BJP में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी, बोले- मैं TMC से पूरी तरह तंग हो चुका हूं
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले राज्य की सियासत काफी तेज हो गई है और लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले राज्य की सियासत काफी तेज हो गई है और लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं। इसी बीच टीएमसी (TMC) के एक और नेता ने दीदी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। टीएमसी के पूर्व सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के बेहद करीबी रहे दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) आज (शनिवार) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए।
बता दें कि भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने बीजेपी ज्वाइन की। इस मौके पर जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का बीजेपी में स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: रेत खनन विवाद को लेकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी में शोक की लहर
बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने कहा कि उन्हें इस स्वर्ण पल का इंतजार था। मेरी कभी कारोबार में दिलचस्पी नहीं है। आज मैं ‘जनता परिवार’ से जुड़ गया। वहीं, दूसरी पार्टी (मैं उसका नाम नहीं लूंगा), जो लोगों की सेवा नहीं करती, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है।
उन्होंने (Dinesh Trivedi) कहा कि खास पार्टी में खास परिवार की सेवा की जाती है। मैं टीएमसी से पूरी तरह तंग हो चुका हूं।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
वहीं, जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने देश की सेवा करने की बात कही थी। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगातार झटके लग रहे हैं। दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से टीएमसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :