दिलीप वलसे होंगे महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री

महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन बड़े बड़े फेरबदल हो रहे हैं। परमबीर सिंह, सचिन वाजे और अनिल देशमुख भ्रष्टाचार प्रकरण में मंगलवार को मुंबई हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन बड़े बड़े फेरबदल हो रहे हैं। परमबीर सिंह, सचिन वाजे और अनिल देशमुख भ्रष्टाचार प्रकरण में मंगलवार को मुंबई हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। जिसके बाद शिवसेना खेमे में खलबली मच गयी थी और मंगलवार दोपहर अनिल देशमुख ने गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और अब महाराष्ट्र सरकार ने शरद पवार के बेहद नजदीकी कहे जाने वाले दिलीप वलसे पाटिल को महाराषट्र का नया गृहमंत्री बनाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें-जानिए मौत के दिन आखिर क्या हुआ था एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ

महाराष्ट्र के अनुभवी हैं दिलीप वलसे

करीब 90 के दशक से दिलीप वलसे ने कई मंत्रालयों में काम किया है। दिलीप वलसे ने अपने करियर की शुरुआत शरद पवार के पर्सनल असिस्टेंट के रुप में की थी। इनके पिता दत्तात्रेय शरद पवार के नजदीकी मित्र थे। इसके साथ ही दिलीप पाटिल अंबेगांव सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button