बीजेपी नेता की ममता सरकार को धमकी, सुधर जाएं नहीं तो तोड़ देंगे…

पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे ने बीजेपी का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. यही वजह है कि इस वक्त बंगाल में बीजेपी का आक्रामक रवैया देखने को मिल रहा है

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि टीएमसी के लोग सुधर जाएं नहीं तो हड्डी-पसली तोड़ देंगे. दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे ने बीजेपी का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. यही वजह है कि इस वक्त बंगाल में बीजेपी का आक्रामक रवैया देखने को मिल रहा है और ममता सरकार पर पहले से भी ज्यादा हमलावर हो गई है. लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले से बीजेपी ममता सरकार पर लचर कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल खड़े करती नजर आती है. पिछले कुछ सालों में कई बीजेपी नेताओं की हत्या और से लेकर उनके साथ मारपीट की गई.

बीजेपी दो तिहाई यानी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी

पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल आए थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई यानी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. शाह के इस बयान ने पश्चिम बंगाल की राजनीति के ठहरे पानी में हलचल तेज कर दी है. शाह ने अपने दौरे के दौरान एक रैली भी कि जिसमें उन्होंने बंगाल की जमीन से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की अपील की.

ये भी पढ़ें-परिणाम आने से पहले ही मुख्यमंत्री बने तेजस्वी, बधाई देने वालों का लगा तांता !

अमित शाह ने फूंका बंगाल चुनाव का बिगुल

पिछले हफ्ते अमित शाह ने बंगाल के आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा कर अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह ने बंगाल चुनाव पर एक बैठक में हिस्सा लिया था. बैठक में शाह ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा वे इस वक्त जमीन स्तर पर बीजेपी की पहुंच बढ़ाने का काम करें, वह भी सीएम चेहरे की चिंता किए बिना.

Related Articles

Back to top button