कोरोना काल में बैंकिंग सेक्टर में पड़ी बड़ी मार, लॉक डाउन में डिजिटल पेमेंट में आई गिरावट…
कोरोना काल में बैंकिंग सेक्टर में पड़ी बड़ी मार, लॉक डाउन में डिजिटल पेमेंट में आई गिरावट…
digital payment declined lockdown : लॉकडाउन शुरू होने और खत्म होने के दौरान डिजिटल मोड से पेमेंट का मामला गड़बड़ा गया है। जुलाई तक के आंकड़े बताते हैं कि डिजिटल तरीके से पेमेंट और कैश विद्ड्रॉल में 6 फीसदी की गिरावट आई है।
- रिजर्व बैंक ने इस बारे में आंकड़े जारी किए हैं।
- आंकड़े बताते हैं कि जून के महीने में लोगों ने 1.38 लाख करोड़ का कैश विद्ड्रॉल किया।
- आंकड़ों के मुताबिक नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) सर्विस के जरिए 27.29 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए।
- इससे 1.13 लाख करोड़ रुपए का पेमेंट हुआ।
digital payment declined lockdown
- आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से 7.15 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए
- 16 हजार 815 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ।
- हालांकि, जुलाई के आंकड़ों की बात करें, तो बैंकिंग सेक्टर पटरी पर लौटता दिख रहा है।
- यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के जरिए जुलाई 2020 में 149.74 करोड़ ट्रांजैक्शन
- 2.91 लाख करोड़ रुपए का पेमेंट किया गया।
जबकि भारत इंटरफेस यानी BHIM ऐप के जरिए जुलाई 2020 को 1.60 करोड़ ट्रांजेक्शन के जरिए 6,396 करोड़ रुपए का पेमेंट हुआ। मोबाइल बैंकिंग सर्विस के जरिए इस साल जुलाई में 90 हजार ट्राजेक्शन और 15.29 करोड़ के पेमेंट किए गए। वहीं इमिडियेट पेमेंट सर्विस यानी IMPS से जुलाई 2020 में ट्रांजैक्शन 22.21 करोड़ और पेयमेंट 2.26 लाख करोड़ रुपए हुए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :