फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना की मौत पर परिवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, उड़ जाएंगे होश

दुनिया के सबसे शानदार फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की मौत ने लोगों को स्तब्ध कर दिया था. डिएगो माराडोना की दिल का दौरा पड़ने से 60 साल की उम्र में 25 नवंबर को निधन हो गया था.

दुनिया के सबसे शानदार फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना(Diego Maradona) की मौत ने लोगों को स्तब्ध कर दिया था. डिएगो माराडोना(Diego Maradona) की दिल का दौरा पड़ने से 60 साल की उम्र में 25 नवंबर को निधन हो गया था. उनकी मौत के फुटबॉल प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वाली की बाढ़ सी आ गई थी. लेकिन उनकी मौत को लेकर परिवार ने उनका इलाज कर रहे डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनकी बेटी ने पत्र लिखकर पुलिस को बताया था कि, डॉक्टर ने सही दवा देने में लापरवाही की जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. परिवार के आरोप के बाद पुलिस ने डॉक्टर लीयोपोल्डो लुके के क्लिनिक और घर पर छापेमारी की है.

बता दें कि, 60 वर्ष के माराडोना(Diego Maradona) का 25 नवंबर को हार्ट अटैक की वजह से अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आइरस स्थित उनके घर में निधन हो गया था. माराडोना के वकील मटियास मोरला ने उनके निधन की जानकारी सार्वजनिक की थी. इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में ही महान फुटबॉलर माराडोना को दिमाग के सफल ऑपरेशन के आठ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. इसके अलावा शराब की लत छुड़ाने के लिए भी उनका इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी

माराडोना के वकील मटियास मोरला ने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है. मोरला ने कहा है कि माराडोना के घर एम्बुलेंस पहुंचने में 30 मिनट से भी ज्यादा का समय लग गया था. उन्होंने सीधे-सीधे अस्पताल पर इलाज में देरी करने का भी आरोप लगाया है.

डिएगो माराडोना(Diego Maradona) की मौत पर दुनिया भर के खेल दिग्गजों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करके श्रद्धांजलि दी. डिएगो माराडोना के निधन से फुटबॉल के स्वर्णिम युग का अंत कहा जा रहा है. इनके जैसा खिलाड़ी न तो पहले कभी हुआ था और शायद आने वाले समय में होगा.

Related Articles

Back to top button