लखनऊ : यूपी डायल 112 का गुडवर्क, पीड़ित ने कहा ‘शुक्रिया सर’
लखनऊ कमिशनरेट में डायल 112 के साथ बड़ी सफलता मिली है। डायल 112 ने इन्दिरा नगर के कलेवा चौराहे के पास एक अज्ञात पर्स मिला।
लखनऊ कमिशनरेट में डायल 112 के साथ बड़ी सफलता मिली है। डायल 112 ने इन्दिरा नगर के कलेवा चौराहे के पास एक अज्ञात पर्स मिला। यू॰पी॰ डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मलिक का पता लगा पर्स हिफ़ाज़त के साथ लौटाया। पर्स के मालिक ने डायल 112 को शुक्रिया कहा।
मालिक का पता लगाया जा सका
डायल 112 की पी॰आर॰वी॰ 0508 से गश्त कर रहे पुलिसकर्मी कमांडर दबिरुद्दीन वारसी और पायलट सुनील कुमार की नज़र पर्स पर पड़ी और उन्होंने मालिक का पता लगाना शुरू किया , पर्स को जब खोल के देखा तो उसमें पैसे और ज़रूरी काग़ज़ात मौजूद थे जिससे मालिक का पता लगाया जा सका ।
ये भी पढ़े – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो
मालिक का नाम फ़रहान अली है वो इन्दिरा नगर सेक्टर-19 में फ़ल विक्रेता है जो अपने निजी काम से कलेवा गया था और उसका पर्स गिर गया था।
सुजीत पांडेय की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ गया
पी॰आर॰वी॰ 0508 के कमांडर दबिरुद्दीन वारसी और पायलट सुनील कुमार ने समझदारी और ईमानदारी की एक मिसाल पेश करते हुए फ़रहान अली को उसका पर्स वापिस किया ।लखनऊ में कमिशनरेट लगने के बाद कमिशनर सुजीत पांडेय की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ गया है ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :