धोनी की हुई भारतीय टी20 में टीम वापसी, वर्ल्ड कप में इस रोल में आएंगे नजर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी की भारतीय क्रिकेट में यह नई शुरुआत मानी जा रही है। आगामी टी20 में भारतीय टीम को लिए वो बहुत एहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
इस साल दुबई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया गया है । प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जय शाह की एक घोषणा ने सबकी चौका दिया। टीम की 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में कई नए खिलाडियों को मौका मिला, लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य एमएस धोनी की टीम इंडिया में वापसी है। दरअसल, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी की भारतीय क्रिकेट में यह नई शुरुआत मानी जा रही है।
जय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की हमने एमस से बात की गुजारिश की थी और वो इसके लिए मान भी गए है हमने इस डिसिशन के बारे में विराट कोहली और रवि शास्त्री से भी पहले बात कर ली थी और उन्होंने इस बात का सपोर्ट किया था।
महेंद्र सिंह धोनी भारत के एक एकलौते ऐसे कप्तान है जिन्होंने भारत को टी 20 का वर्ल्ड कप 2007 में जितवाया था उसके बाद भारतीय टीम एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी है। गौरतलब है की 2007 के बाद भारतीय टीम ने 2012 में एक फाइनल मुक़ाबला खेला था लकिन वहां श्रीलंका से हर झेलनी पड़ी थी उसके बाद 2016 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था और सेमीफइनल में पहुंची थी लेकिन सेमीफइनल में वेस्टइंडीज से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। महेंद्र सिंह धोनी का टीम में मेंटर के रूप में आना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है उनका एक्सपीरियंस टीम के बहुत काम आ सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :