धरमई निवासी छात्रा यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी, पिता की आंखों में आए खुशी के आंसू

फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज क्षेत्र के निकट ग्राम धरमई निवासी कीर्ति जादौन पुत्री विनोद कुमार के यूक्रेन से वापस आने पर परिवार वालों ने बहुत ही खुशी का इजहार किया

फिरोजाबाद : रूस एवं यूक्रेन की युद्ध की विभीषिका के बीच फसी छात्रा कीर्ति के वापस आने पर परिवार में खुशियां छा गई तथा छात्रा ने भारत सरकार के इस कार्य की बहुत ही प्रशंसा की।

जनपद फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज क्षेत्र के निकट ग्राम धरमई निवासी कीर्ति जादौन पुत्री विनोद कुमार के यूक्रेन से वापस आने पर परिवार वालों ने बहुत ही खुशी का इजहार किया ,जैसे ही उनके पिता विनोद कुमार को अपनी बेटी के दिल्ली एयरपोर्ट पर आने की सूचना मिली वैसे ही वह अपनी बेटी को लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए, और वहां से लेकर अपने घर सकुशल आ गए। बेटी एवं बेटी के परिवार के लोग बहुत ही प्रसन्न है तथा यूक्रेन में युद्ध विभीषिका के बीच फंसे छात्रों के बारे में कीर्ति ने बताते हुए कहा कि अभी भी भारतीय छात्र कीवी में फंसे हुए हैं तथा बंकरो मे रह रहे है।

मैं हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट तक आयी और वहां से फ्लाइट के द्वारा दिल्ली तक पहुंची। वही छात्रा कीर्ति ने भारत सरकार के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की तथा कहा कि शेष छात्र वहां पर संयम रखें, भारत सरकार सभी को सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास कर रही है। वही अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि आज शिवरात्रि के महापर्व पर अपने पूरे परिवार के साथ यहां बैठी हुई हूं।छात्रा तथा उसके परिजनों ने पीएम मोदी व भारत सरकार के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 

बाइट- कीर्ति छात्रा

रिपोर्ट- बृजेश राठौर फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button