महराजगंज: महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों पर मंगलवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया

महादेव का जलाभिषेक करने के लिए देर तक लाइनों में खड़े रहे हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय गुंजायमान होते रहे

महाशिवरात्रि के पर्व पर महराजगंज के शिवालयों पर मंगलवार की भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध इटहिया शिवधाम पर सात बजते-बजते तिल रखने की जगह नहीं बची। लोग महादेव का जलाभिषेक करने के लिए देर तक लाइनों में खड़े रहे। हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय गुंजायमान होते रहे।

निचलौल क्षेत्र के इटहिया शिव मंदिर में मंगलवार की भोर से ही शिवभक्त पहुंचने लगे। महराजगंज, कुशीनगर समेत सीमाई बिहार व नेपाल से भी श्रद्धालु यहां आए थे। सुबह छह बजे के बाद लाइनें लंबी होने लगी और सात बजते-बजते पूरा परिक्षेत्र खचाखच भर गया। प्रशासन व पुलिस की टीमें व्यवस्था संभालने में लगी रहीं।भारत नेपाल सीमा पर स्थित इस शिव मंदिर को मिनी बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है

बाइट :- श्रद्धालु

 

रिपोर्ट- अशफाक खान महाराजगंज

Related Articles

Back to top button