बीजेपी के लिए विकास संवेदनशील मुद्दा नहीं- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर पर जमकर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर पर जमकर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लिए विकास संवेदनशील मुद्दा नहीं है. वो हर मामलों में व्यापारिक दृष्टिकोण को अपनाती है. बीजेपी राजनीति में भी कारोबार ढूंढती रहती है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के पास अपने नेताओं के नाम के लिए अपना कोई काम नहीं है. भाजपा स्वतंत्रता विरासत की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है. सामाजिक सद्भाव को तोड़ने में भाजपा लगी रहती है और समाजवादी पार्टी को बदनाम करना ही भाजपा का मूल एजेंण्डा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 का चुनाव देश और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. यूपी से ही बदलाव होगा जनता ने यह तय कर लिया है. कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई जनता जान चुकी है.इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के आदेश का मथुरा में सख्ती से पालन, मीट-मांस की दुकानों पर लटका ताला अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के खिलाफ आचरण करती है. वो अलोकतांत्रिक व्यवस्था की पक्षधर है और इन फासिस्ट ताकतों से देश को बचाना है.
अखिलेश ने महिलाओं की सुरक्षा पर ये कहा-
अखिलेश ने आगे कहा कि महिलाओं की अस्मिता पर हो रहा हमला शर्मनाक है. सामाजिक न्याय के प्रति बीजेपी सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है. असंगठित क्षेत्र के 6 करोड़ मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं. किसान और बेकारी प्रमुख समस्या है. इनके समाधान के प्रति सरकार की कोई चिंता नहीं है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए समर्पित और संकल्पित है.
उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिये समाजवादी सरकार ही एकमात्र विकल्प है. वंचित और उपेक्षित तबके के सम्मान की लड़ाई सपा ही लड़ती है. अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में खुशहाली और तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी सरकार का बनना जनहित में है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :