लंबे समय तक टिकेगी फ़ोन में बैटरी व बार-बार चार्ज करने से मिलेगा छुटकार, अपनाएं ये TECH टिप्स
अगर आप भी अपने फोन को बार-बार चार्ज पर लगाकर परेशान है तो ये खबर आपकी इस मुसीबत का हल है। फोन बार-बार डिस्चार्ज (Phone discharge) होने के चलते है इसे चार्जिंग पर लगाना पड़ता है। फोन चार्ज करने पर हम नोटिस करते हैं कि कभी फोन जल्दी चार्ज हो जाता है, तो कभी फोन चार्ज होने में काफी समय लग जाता है। फोन चार्जिंग से जुड़ी इसी प्रॉब्लम को आप अपने फोन की एक सेटिंग में चेंज करके दूर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है ये ट्रिक और कैसे इसके बाद फोन जल्दी चार्ज होने लगेगा:
1- ऑरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें
फोन की बैटरी को खराब होने से बचाना है और लंबे समय तक चलाना है तो हमेशा अपने स्मार्टफोन को ऑरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें. अगर आप किसी दूसरे या लोकल चार्जर से फोन चार्ज करते हैं तो इससे आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है.
2- कवर हटा कर फोन चार्ज करें
फोन को डेमेज होने से बचाने के लिए हम सभी कवर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कवर लगाकर फोन चार्ज करने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है. कई बार चार्जिंग पिन ठीक से नहीं लग पाती तो फोन चार्ज नहीं हो पाता. इसलिए फोन को एक बार में फुल चार्ज करने की कोशिश करें. चार्जिंग के दौरान कवर हटाकर ही चार्ज करें.
3- 20 परसेंट बैटरी रहने पर तुरंत चार्ज करें
कई बार हम फोन की चार्जिंग को लेकर लापरवाही बरतते हैं. फोन जब तक खुद स्विच ऑफ न हो जाए हम चार्ज नहीं करते. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने से फोन की बैटरी पर बहुत असर पड़ता है. अगर आपको अपने फोन की बैटरी को ठीक बनाए रखना है तो हमेशा 20 फीसदी बैटरी बचने पर ही फोन चार्जिंग में लगा देना चाहिए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :