मीटर का खेल सरकार फेल गरीबों का निकला तेल

उत्तर प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटरों में हुई गड़बड़ी के सभी आंकड़ें सरकार के पास होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है। हम मीटरों की गडबडी पर जो आवाज़ उठा रहे है उस पर 61% जनता ने अपनी मोहर लगायी दी है। 

smart meters : उत्तर प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटरों (smart meters) में हुई गड़बड़ी के सभी आंकड़ें सरकार के पास होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जा रही है। हम मीटरों (smart meters) की गडबडी पर जो आवाज़ उठा रहे है उस पर 61% जनता ने अपनी मोहर लगायी दी है। 

शिकायतकर्ता के घर में चेक मीटर लगायेगें

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर में हुई गड़बड़ी के सभी आंकड़ें सरकार के पास होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। तरह तरह के प्रक्रियाओं का बहाना कर उपभोक्ताओं को उनके मुद्दों से भटकाने का काम प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पिन्टू शुक्ला ने कहा कि बिजली विभाग के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली विभाग से शिकायत करना होगा, बिजली विभाग इसके बाद शिकायतकर्ता के घर में चेक मीटर लगायेगें, चेक मीटर और स्मार्ट मीटर के डाटा में कोई फर्क नजर आने पर 15 दिनों के अंदर उन उपभोक्ताओं को 1912 पर कॉल करें। इसके बाद बिजली विभाग उपभोक्ता की समस्या का सामाधान करने के लिए कड़े कदम उठाय़ेंगी।

लेकिन इस दावे का सच कुछ और ही है। प्रदेश में लगभग 12 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल 30 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़कर आता है। एक मीटर पर यदि 500-600रूपये तक बिजली बिल बढ़कर आ रहा है तो लगभग 12 लाख मीटरों पर 60 करोड़ रूपये प्रतिमाह बिजली विभाग चोरी कर रहा है।

ऊर्जा मंत्री जनता के घर मीडिया को साथ लेकर उनसे पैसे वसूलने जाते है

पिन्टू शुक्ला ने कहा की प्रदेश की गरीब जनता को सरकार लूटने का काम कर रही है उपभोक्ताओं की समस्या का सामाधान करने की बजाय उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जनता के घर मीडिया को साथ लेकर उनसे पैसे वसूलने जाते है। आम आदमी पार्टी इस कृत्य को हास्यप्रद करार देती है और कहती है कि उपभोक्ताओं से पैसा लेने की बजाय उनसे अधिक वसूला गया पैसा ब्याज समेत वापस करने के लिए जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की शिकायकों को फर्जी करार देते हुए एक कॉल सेंटर लगाया था, लेकिन उस कॉल सेंटर में पहले ही दिन 2230 उपभोक्ताओं ने कॉल शिकायत दर्ज करवाया। पहले दिन के आंकड़ों की।माने तो 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अधिक बिल आने की बात कही है, 38 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सही बिल आने की बात की है और कुछ उपभोक्ताओं ने कहा की वो स्मार्ट मीटर से संतुष्ट है।

उन्होंने कहा कि हमारा दावा है कि अगर घर घर जाकर मीटर चेक किया जाये तो 99 प्रतिशत उपभोक्ता कहेगा कि पहले से बिल ज्यादा बढ़कर आ रहा है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि प्रदेश के बिजली मीटर हत्यारे है चित्रकूट में ही एक गरीब परिवार रामलाल आज 40 सालों से निवास कर रहा है।

ये भी पढ़ें – महंत परमहंस दास ने अपने जन्मदिन पर PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से माँगा ऐसा तोहफा कि उड़ जाएंगे होश

दो दिव्यांग लड़के है कच्चा मकान है पुराना मीटर भी लगा है न तो फ्रीज है न तो ऐसी है पहले 300 रुपये बिल आता था अचानक 4 महीने से 1300 से ज्यादा का बिल आने लगा पीड़ित रामलाल कर्वी के पटेल चौक स्थित राधा लाज में अधिकारियों के चक्कर काट रहा है प्रदेश सरकार इन मीटरों के जरिये उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का काम तो कर ही रही है,बल्कि इसके जरिये उपभोक्ताओं की हत्या करने का काम कर रही है।

आम आदमी पार्टी की मांग है कि सबसे पहले चेक मीटर का ड्रामा बंद करें सरकार, जिन जगहों पर चेक मीटर लगा दिए गये है उपभोक्ताओं से इसका कोई चार्ज ना वसूला जाये, सर्वर आधारित डाटा पर कार्यवाही करके सभी 12 लाख मीटरों को बदला जाये। स्मार्ट मीटर द्वारा उपभोक्ताओं से वसूले पैसे को ब्याज समेत वापस किया जाये, यदि वापस ना करें सके तो आने वाले दिनों के बिजली बिल में उस पैसे को समायोजित किया जाये। एक जनरल ऑर्डर के लिए जरिये कार्यवाही किया जाये यह बात एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पिन्टू शुक्ला ने दी है इस दौरान शुशील सिंह पटेल जिला महासचिव, डॉक्टर रमाकांत गुप्ता जिला मीडिया प्राभारी श्याम बाबु त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट – संजय साहू चित्रकूट

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button