आज़मगढ़ : उप परिवहन आयुक्त ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

आज़मगढ़ में एआरटीओ कार्यालय में उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चौरसिया के अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। यहां मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिए

आज़मगढ़ में एआरटीओ कार्यालय में उप परिवहन आयुक्त मुखलाल चौरसिया के अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। यहां मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिए। वहीं आरटीओ विभाग से दलालो को दूर रखने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी दिक्कत होने पर आम लोग स्वयं मौजूद अधिकारियों से सलाह लें।

ये भी पढ़ें – अजब-गजब: पुलिस को है इस सांड की तलाश, ढू़ढ़ कर लाने वाले को मिलेगा इतना इनाम

उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि आजमगढ़ मंडलायुक्त की अध्यक्षता संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए वह जनपद आए थे। वहीं आजमगढ़ में ARTO विभाग की कमियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इससे पूर्व इस विभाग में दलालों के प्रकोप पर कहा कि जो भी आवेदक लोग हैं वह अपने मोबाइल से आवेदन भर सकते हैं और फिर सीधे अधिकारियों से मिल सकते हैं।

वहीं सभी अधिकारियों को निर्देश है कि 10 से 5 बजे तक कार्यालय में रहेंगे। अधिकारियों के आए दिन न मिलने पर कहा कि चेकिंग या मीटिंग के दौरान है नहीं मिल सकते हैं बाकी दिन में मौजूद रहने का निर्देश है।

Report- Aman gupta

Related Articles

Back to top button