निजी मदरसे को लेकर असम के डिप्टी स्पीकर ने कहीं ये बड़ी बात

असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अमीनुल हक लश्कर ने निजी मदरसे को लेकर बड़ी बात कहीं है।

असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अमीनुल हक लश्कर ने निजी मदरसे को लेकर बड़ी बात कहीं है। अमीनुल हक लश्कर ने कहा है कि. निजी मदरसे कभी बंद नहीं किए जाएंगे। क्योंकि इन निजी मदरसो ने देश के कई मुसलमानों को जीवित रख रखा है। असम सरकार ने कोरोना काल के चलते सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है।

आपको बता दे कि, कछार जिले के एक मदरसे की आधारशिला रखने के दौरान उन्होंने कहा कि क्या कोई मदरसा बंद हुआ है? ये मदरसे कभी बंद नहीं होंगे क्योंकि इन्होंने मुसलमानों को जीवित रखा है। उन्होंने इस क्रम में आगे कहा कि इन मदरसों से मौलाना और काजी निकले हैं। इन मदरसों में मस्जिदों के इमाम पढ़े हैं। इन्हें कभी भी बंद नहीं किया गया।

ये भी पढ़े-Karwa Chauth 2020: करवा चौथ व्रत के खास अवसर पर अपने जीवनसाथी को भेजें ये शुभकामनाएं

शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐलान किया था कि, राज्य के सभी सरकारी मदरसे बंद होंगे क्योंकि सरकार धर्मनिरपेक्ष समाज में धार्मिक शिक्षा का समर्थन नहीं कर सकती। वहीं शिक्षा मंत्री के इस बयान पर विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि, जब मदरसे बंद हों तब प्रदर्शन कीजिए। जब बीजेपी सरकार द्वारा मदरसे बंद करने के लिए कांग्रेस प्रदर्शन करे तब उन्हें बताइए कि सिर्फ सरकारी मदरसे बंद होंगे।

 

Related Articles

Back to top button