हमीरपुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया 94 योजनाओं का लोकार्यपण और शिलान्यास

यूपी के हमीरपुर जिले में आज सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पहुँचकर जिले को 6800 लाख की लागत 94 योजनाओं का लोकार्यपण और शिलायन्स किया।

यूपी के हमीरपुर जिले में आज सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पहुँचकर जिले को 6800 लाख की लागत 94 योजनाओं का लोकार्यपण और शिलायन्स किया।

यह योजनाएं जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों ,गांवों के सम्पर्क मार्ग और पुलों के निर्माण से जुड़ी हुयी हैं। वहीं डिप्टी सीएम ने केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार द्वारा बुंदेलखंड के समुचित विकास करने का दावा भी किया साथ ही सपा और बसपा पर भषटाचार का आरोप लगाते हुये उन्हें विकास का विरोधी करार दिया !

हमीरपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में पहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने योजनाओ लोकार्पण करते हुये कार्यकर्त्ताओ को मिशन 2022 के लिए कमर कसने का आवाहन किया और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर कही कार्यकर्ताओ का अपमान होगा वो मेरा अपमान माना जायेगा। साथ ही साथ उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यूपी में 2022 का चेहरा योगी आदित्यनाथ को बताया ,उन्होंने यह भी कहा कि अब जो सड़के बन रही है उनमें कमीशन बजी नही हो रही है जल्द से जल्द वो सारी सड़को को गड्ढा मुक्त करवा देंगे वही उन्होंने यह भी कहा कि बुआ भतीजे और पप्पू अप्पू की सरकार नही बनेगी ,बीजेपी फिर 300 प्लस में सीटे जीतेगी।

REPORT: मुकेश कुमार

Related Articles

Back to top button