कौशांबी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किसे कहा देश के लिए बन गई एक राष्ट्रीय बीमारी…
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सोमवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुँचे। डिप्टी सीएम के गृह जनपद पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
कौशांबी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सोमवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुँचे। डिप्टी सीएम के गृह जनपद पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। डिप्टी सीएम के स्वागत समारोह के बाद वह अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचे वहां पास उन्होंने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
इसके बाद वह कौशांबी जिले के मृतक बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना। बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार को लेकर कांग्रेस नेताओ के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय बीमारी है और उनके नेता आपस मे ही लड़ रहे है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या दिवाली के बाद अपने पैतृक आवास सिराथू परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए हैं। डिप्टी सीएम के गृह जनपद आगमन की सूचना मिली जगह-जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। प्रयागराज बॉर्डर क्रॉस करने के बाद जैसे ही डिप्टी सीएम अपने गृह जनपद पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह हुए स्वागत कार्यक्रम के बाद वह सीधा अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचे।
वहां उन्होंने अपनी मां, भाई व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। डिप्टी सीएम के आगमन की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहले से ही उनके पैतृक आवास पर जमावड़ा लगा हुआ था। परिजनों से मुलाकात करने के बाद डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देने के बाद उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
परिजनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वह सीधे सैनी पहुंचें। सैनी में वह मृतक डॉक्टर के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम अजुआ, सिपाह, चरवा व अन्य कई जगह जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की तगड़ी व्यावस्था की गई है।
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान और कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए आत्मचिंतन करने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय बीमारी बन गई है। जो इस देश मे काम करेगा उसी को जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त होगा। बाकी जो होना था वह हो चुका है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :