डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने शहीद सब इंस्पेक्टर महेश यादव के घर जाकर परिजनों से भेंट कर दी सांत्वना

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा जनपद रायबरेली के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर आज शहीद सब इंस्पेक्टर महेश यादव ग्राम तेजगांव, थाना सरैनी, जनपद रायबरेली के घर जाकर उनके परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी।

डॉ.0 दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर शहीद महेश यादव के परिजनों को सहायतार्थ 01 करोड़ रूपये के चेक का प्रमाण पत्र सौंपा तथा पत्नी को असाधारण पेंशन एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिये जाने का भी आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने कहा अपराधियों की तलाश में कई टीमें लगी है। जल्द ही आपराधी शिकंजे में होंगे। मामले में जो भी दोषी पाए जाएगा, उसे दंड मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि शहीद महेश यादव जनपद कानपुर नगर के शिवराजपुर थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे और महेश यादव 03 जुलाई को चैबेपुर थाना के बिकरू गांव की घटना में शहीद हो गये थे। इस अवसर पर रायबरेली क्षेत्र के विधायकगण राम नरेश रावत एवं दलबहादुर कोरी, विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकरी, एस0पी0 सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मुठभेड़ में शहीद हुए थे

आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब एक बजे कानपुर के थाने में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीकारू गांव में बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना आई। इस पर महेश पुलिस दल के साथ मौके की ओर रवाना हो गए, जहां कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हो गए। इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गांव पहुंची तो हाहाकार मच गया। पूरे गांव में गम और मातम का माहौल पसर गया।

Related Articles

Back to top button