आजमगढ़ : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर किया गया प्रदर्शन
लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों को लेकर लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है।
लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों को लेकर लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। वहीं इसको लेकर असंतोष व आक्रोश भी सड़क पर दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में आज आजमगढ़ में सामाजिक संगठन ने हाथों में तख्तियां लेकर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि का विरोध किया और सड़क पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।’
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारत रक्षा दल नामक संगठन ने शहर में चक्रमण करते हुए महंगाई को लेकर आवाज बुलंद की और प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपे। संगठन के पदाधिकारी का कहना था कि सरकार सभी वस्तुओं को जीएसटी में लाने का दावा की लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों को उसके हाल पर छोड़ दिया। जब जीएसटी लागू हुआ था तब कहा गया था कि एक देश एक दाम होगा लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जबकि आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हुआ है। इनके दाम में बेतहाशा वृद्धि के चलते आम लोगों की कमर टूट गई है और जो लोग व मिडिल क्लास के लोग हैं उनके लिए रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार दोनों ही बातें करती है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :