हमीरपुर जिले में पीने के पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन

यूपी के हमीरपुर जिले में एक बार फिर पानी की समस्या को लेकर महिलाओं और बच्चों ने सड़क में पानी के बर्तन लेकर जाम लगा कर जोरदार प्रदर्शन किया है।

यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक बार फिर पानी की समस्या को लेकर महिलाओं और बच्चों ने सड़क में पानी के बर्तन लेकर जाम लगा कर जोरदार प्रदर्शन किया है। हमीरपुर (Hamirpur) में  महिलाओ का कहना है कि पीने के पानी का समस्या आएदिन बनी रहती है लेकिन कोई अधिकारी इसपर ध्यान नही दे रहा। दो दिन पहले भी पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था लेकिन समस्या का कोई हल नही हुआ।

इसे भी पढ़ें – Sitapur: दो पक्षों में जमकर बरसे लाठी डण्डे, लगभग आधा दर्जन लोग घायल

ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर खाली बर्तन लेकर जाम लगाया है। मौके में पहुँचे जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो पाया।

क्या है पूरा मामला

मामला है हमीरपुर (Hamirpur) जिले के सरीला कस्बे के ममना तिराहे का है। जहां बीते कई महीने से पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है कारण पीने का पानी न मिल पाना बना है। लगातार पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिसके चलते आज महिलाओ ने बच्चों के साथ बीच सड़क में लकड़ी डालकर अपने अपने पानी के बर्तन लेकर जाम लगा दिया। जोरदार प्रदर्शन करते हुए पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके में पहुँचकर मामला शांत करवाया है।

Related Articles

Back to top button