आजमगढ़ : बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जल निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन
आजमगढ़ जिले के जल निगम कार्यालय पर जल निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी 3 सूत्रीय मांगों का भेजा।
आजमगढ़ जिले के जल निगम कार्यालय पर जल निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी 3 सूत्रीय मांगों का भेजा। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द नहीं मांगती है तो वह आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें- बागपत में एक पत्ता चाट के लिए चाटवालों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, IAS बोले – ‘थाने में Pawri’
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के जल निगम कर्मचारियों को लगभग छह माह से वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर वह जल निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि लगभग 6 माह का वेतन एवं पेंशन अब तक बकाया है जिससे वह भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं और वेतन की मांग को लेकर वह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वेतन एवं पेंशन को तत्काल भुगतान प्रति माह नियमित रूप से किया जाए साथ ही मृतक कर्मियों के आश्रितों के परिवार के सदस्य की वर्ष 2018 से अवैधानिक रूप से अवरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारंभ की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द नहीं मानती है तो वह आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :