कोरोना से अब तक स्कूल की फीस आधी करने की मांग, कार्यवाही न की गई तो होगा आंदोलन
आज जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि एक तरफ आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ़ अब स्कूल फीस के लिए विद्यालयों द्वारा फीस की मांग की जा रही है।
खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ मंगलवार को कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे मध्यम वर्गीय परिवारों को प्राइवेट स्कूल अब फीस (school fees) के नाम पर लूट रहे हैं प्राइवेट स्कूलों की इस लूट के विरोध में युवा कांग्रेस ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है।
अब स्कूल फीस के लिए विद्यालयों द्वारा फीस की मांग की जा रही है
आज जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि एक तरफ आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ़ अब स्कूल फीस (school fees) के लिए विद्यालयों द्वारा फीस की मांग की जा रही है।
युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा
अभिभावक अपने बच्चे के भविष्य की वजह से कुछ बोल नही पा रहे और अंदर ही अंदर घुट रहे है यह एक गंभीर समस्या है और प्रशासन को तत्काल इस प्रकरण पर संज्ञान लेना चाहिए और यदि इस पर तत्काल कार्यवाही न की गई तो युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
ये भी पढ़ें- अगर आपको है बैंकों में बहुत जरुरी काम, तो फटाफट निपटा लें वरना अटक जाएंगे…देखें छुट्टियों की लिस्ट
सड़को पर ब्रेकर नही बनाये जा रहे
पूर्व जिला प्रवक्ता शकील अंसारी ने कहा कि आये दिन महाविद्यालयों के सामने एक्सीडेंट हो रहे हैं लेकिन संगठन की कई बार मांग के बावजूद भी सड़को पर ब्रेकर नही बनाये जा रहे।
यदि इस बार कोई हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ तो उसके जिम्मेदार जिलाधिकारी होंगे, उपाध्यक्ष आवेश अहमद व मोहित तिवारी ने कहा कि महिलाओं व छात्राओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है और ई रिक्शा वाहनों के बेतरतीब चलने और बच्चों के चलाने के कारण शहर में जाम की स्थिति बन जाती है
प्रशासन को इस पर भी संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा युवा कांग्रेस इस लापरवाही के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेगी इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी,अमित पाठक,शिवममहासचिव गौरव सिंह, अंकुश शुक्ल सेनानी,शहबाज खान, सुजीत पाण्डेय, राहुल ओझा, जिला सचिव मोहम्मद आमिर, जीशान अहमद,आलोक चतुर्वेदी,अरुण पाठक अवधेश पाण्डेय,अमित दीक्षित,अकबर हाशमी, अखिलेश यादव अरुण पाठक समेत दर्जनों युवा कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संतोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :