झाँसी : कोरोना की दवा बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव व चार अन्य के विरुद्ध FIR की मांग

झाँसी : कोरोना की दवा बनाने का दावा करने वाले बाबा रामदेव व चार अन्य के विरुद्ध FIR की मांग

पतंजलि योग पीठ के गुरु बाबा रामदेव, पीठ के सी. ई.ओ आचार्य बाल किशन, पीठ के वैज्ञानिक अनुराग वार्सनेय, निम्स विश्यविद्यालय के चेयरमैन डॉ. बलबीर सिंह तोमर एवं निम्स के डायरेक्टर अनुराग तोमर के विरुद्ध बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय, किसान रक्षा पार्टी के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ, बुन्देलखंड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, भारतीय जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पंकज रावत एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं विधि विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक सक्सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी को प्रार्थना पत्र सौप कर एफ.आई. दर्ज किए जाने का निवेदन किया।

प्रथम सूचना पत्र सौपते हुए मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ते हुए षड्यंत्र रच बड़ा लाभ कमाने की नीयत से बाबा रामदेव ने टी. वी चैनल्स एवं समाचार पत्रों के माध्यम से देश की जनता को बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा बना ली है।

उन्होंने कहा कि इस दवा के प्रयोग से कोरौना के मरीज ठीक हो जायेगे व इसके सेवन से लोगो को कोरोना नही होगा। किसान रक्षा पार्टी के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ ने कहा कि बाबा रामदेव की कोरोना की दवा बना लेने के दावे के असर यह हुआ कि दूर दराज के गांवों से किसानों के फोन आने लगे कि पतंजलि योग पीठ का बड़ा शोरूम झांसी में है। इसलिए उक्त शोरूम से जिस भी कीमत पर बाबा रामदेव की दवा मिल जाये उसे खरीद ले वे आकर ले जाएंगे क्योकि गाँव वालों को खुद व अपने परिवार को बचाना है।

बुन्देलखंड क्रांति दल के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव व अन्य के विरुद्ध एफ.आई.आर तो केन्द्र सरकार को करवा देना चाहिए था। क्योंकि बाबा ने दवा कोई और बनाई है और प्रचार कुछ और कर रहे है। इसी प्रकार mins के दोनों लोगो ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दवा का प्रयोग करवा कर लोगो की जान खतरे में डालने का काम किया। सरकार नोटिस दे कर मामले को ठंडा करना चाह रही है इसलिए हमें एफ.आई.आर करवाने आना पड़ा।

भारतीय प्रजशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पंकज रावत ने कहा कि देश मे कोरोना से लाखों लोग संक्रमित हो रहे है । ऐसे समय मे लोगो की भावना से खेलकर बाबा रामदेव वा अन्य मोटी रकम बनाने की फिराक में जुट गये है।
विधि विभाग उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक सक्सेना ने कहा कि आज यह एक नया दौर आ गया है.

प्रत्येक अपराधी मानसिकता का व्यक्ति मोदी मोदी कहकर सत्ता के साथ जुड़ा दिखाकर अपराधी से फर्जी राष्ट्रभक्त बन जाता है औऱ अकूत सम्पदा लूटने का षड्यंत्र करने मैं लग जाता है। जिसका आर्थिक दुश्परिणाम जनता भोगती है औऱ उसपर प्रतिबंध लगाने का भारी भरकम नुकसान हमारे जावाँज बीरों को भोगना पड़ता है। समय रहते इन पर रोक लगा दी जाऐ तो आगामी भयावह स्थित को रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button