आजमगढ़ : पीड़िता ने एसपी कार्यालय में लगाई गुहार, न्याय करो ‘सरकार ‘
मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को तहबरपुर थाना के दयालपुर गांव की रहने वाली अनुपमा परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंची।
आजमगढ़। मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को तहबरपुर थाना के दयालपुर गांव की रहने वाली अनुपमा परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
पुलिस आई और मौका मुआयना करने के बाद तहरीर लेकर लौट गई
पीड़िता अनुपमा पाल पुत्री बालकिशुन पाल का आरोप है कि बीते 17 अक्टूबर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत उसने फोन के माध्यम से पुलिस को दिया। पुलिस आई और मौका मुआयना करने के बाद तहरीर लेकर लौट गई।
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई
पीड़िता ने बताया कि तहबरपुर पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के सही तथ्यों को छिपाते हुए अपनी रिपोर्ट लगा दी कि मारपीट का मामला फर्जी है। पीड़िता ने एसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :